वोल्टेज ड्रामाः सैलरी भुगतान को लेकर एजेंसी और रिम्स आमने-सामने, वार्ता रही बेनतीजा, देखें तस्वीरें

बीजेपी सांसद संघमित्रा ने कहा, नुसरत जहां की लोकसभा सदस्यता हो रद्द

Lagatar Desk: बदायूं की बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने लोकसभा अध्यक्ष से पश्चिमी बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से टीएमसी सांसद नुसरत जहां की सदस्यता रद्द करने की मांग है. नुसरत हाल ही में निखिल जैन से अपनी कथित शादी तोड़ने को लेकर चर्चा में हैं. लोकसभा अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में बदायूं सांसद ने नुसरत जहां पर अमर्यादित आचरण करने का आरोप लगाया है. कहा है कि नुसरत जहां ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ के दौरान अपने नाम का उच्चारण नुसरत जहां रूही जैन के रूप में किया था. लोकसभा की वेबसाइट पर नुसरत जहां के पति का नाम निखिल जैन लिखा है. इसे भी पढ़ें- हाई">https://lagatar.in/high-voltage-drama-agency-and-rims-have-their-own-arguments-regarding-salary-payment-talks-are-inconclusive-see-photos/93782/">हाई
वोल्टेज ड्रामाः सैलरी भुगतान को लेकर एजेंसी और रिम्स आमने-सामने, वार्ता रही बेनतीजा, देखें तस्वीरें
वोल्टेज ड्रामाः सैलरी भुगतान को लेकर एजेंसी और रिम्स आमने-सामने, वार्ता रही बेनतीजा, देखें तस्वीरें